CM Nitish Kumar पर सम्राट चौधरी का जोरदार हमला, कहा- `जिनको बिहार का कलंक कहते थे आज उन्ही के साथ`
Feb 19, 2023, 17:55 PM IST
नीतीश कुमार के 100 सीटों पर समेट देंगे बीजेपी को कांग्रेस साथ दे तो वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ऐसा होगा तो बीजेपी 400 सीटों पर ब भारत में चुनाव जीतेगी,कांग्रेस और नीतीश कुमार शून्य पर आउट होंगे. नीतीश कुमार आज लालू यादव के साथ है जिसे नीतीश कुमार बिहार का कलंक कहते थे, भाजपा के साथ नीतीश कुमार लालू यादव के कलंक को बिहार से मिटाने का काम कर रहे थे मगर अब नीतीश कुमार उसी कलंक के टीके को अपने सर पर लगा कर घूम रहे हैं.