Samrat Choudhary On Harshraj Murder: `कार्रवाई हो रही है`, हर्षराज हत्याकांड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
Samrat Choudhary On Harshraj Murder Case: बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने पटना यूनिवर्सिटी में छात्र की हत्या मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, मीडिया ने जब उनसे हर्षराज हत्या कांड को लेकर सवाल किया. तब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा- 'कार्रवाई हो रही है'. देखें वीडियो.