Samrat Choudhary ने लिया Nitish Kumar को आड़े हाथ, तो Ashwini Choubey ने राहुल पर साधा निशाना
Dec 01, 2023, 08:55 AM IST
शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टी का कैलेंडर जारी होने के बाद भाजपा नेताओं ने छुट्टी कटौती का मुद्दा बना दिया है. भाजपा नेताओं ने शिक्षा विभाग के बहाने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा रहा है. बक्सर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी(Samrat Choudhary) ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों की छुट्टी कटौती को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कटौती को वापस लेना पड़ेगा. जन्माष्टमी, अशोक सम्राट की जयंती नहीं खत्म कर सकते हो. महात्मा गांधी जयंती को खत्म कर दिया. बिहार अब क्या बचा हुआ. लोकतंत्र के साथ मजाक हो रहा है. नीतीश कुमार(Nitish Kumar)अब बीमार पड़ चुके हैं उनको विशेष आराम करने की जरूरत है. वही बक्सर पहुंचे अश्वनी कुमार चौबे ने भी छुट्टी बहाने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.