Gaya News: पश्चिमी देशों में सनातन की गूंज, जर्मनी की महिलाओं ने पितृ पक्ष में किया पूर्वजों का पिंडदान
Oct 11, 2023, 18:08 PM IST
Gaya News: बिहार के गया से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. दरअसल जर्मनी से आई महिलाओं ने भारतीय वेशभूषा में पिंडदान किया है. बता दें कि जर्मनी की महिलाओं ने साड़ी पहनकर पूर्वजों की अत्मा की शांति व मोक्ष के लिए गया में पिंडदान किया है. देखें वीडियो.