Sanchita Banerjee Latest Video: अजी घंटा... आसमानी हूड़ी पहनकर संचिता बनर्जी क्यों ऐसा बोल रही हैं
Sanchita Banerjee Latest Video: भोजपुरी स्टार संचिता बनर्जी का एक वीडियो आपने नहीं देखा तो क्या देखा. इस वीडियो में वह बॉलीवुड स्टार्स को भी मात देती दिख रही हैं. आसमानी कलर की हूड़ी पहनकर संचिता बनर्जी अजी घंटा... रैप सांग पर जबर्दस्त परफॉर्म कर रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत सराहा जा रहा है.