Thukra Ke Mera Pyar: वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए Patna पहुंचे धवल ठाकुर और संचिता बसु, Zee Media से हुई खास बातचीत
Thukra Ke Mera Pyar: ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज की अभी खूब चर्चा हो रही है, इस वेब सीरीज में प्यार, धोखा और बदला तीनों चीजें दिखाई गईं हैं वेब सीरीज के स्टार कास्ट संचिता बसु और धवल ठाकुर प्रमोशन में लिए पटना पहुंचे तो ज़ी मीडिया से खास बातचीत की. इस दौरान संचिता ने बातचीत में कहा- 'अपने घर बिहार आकर पहुंच अच्छा लग रहा है'. इसके अलावा दोनों कास्ट ने और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.