Sanjay Dutt ने अपने पितरों का Gaya में किया पिंडदान, पिता Sunil Dutt और माता Nargis की आत्मा की शांति के लिए किया प्रर्थाना
Sanjay Dutt In Gaya: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त पिंडदान करने गुरुवार को गया के विष्णुपद पहुंचे. यहां उन्होंने पित्तरों का पिंडदान किया. संजय दत्त ने अपने पिता स्वर्गीय सुनील दत्त (Sunil Dutt) मां नरगिस दत्त (Nargis Dutt) सहित अन्य पितरों का भी पिंडदान किया. उन्होंने विशेष तौर पर फल्गु घाट, वट वृक्ष और देवघाट पर पिंडदान किया. देखें वीडियो.