पटना में BJP की महाबैठक पर Sanjay Jaiswal बोले- `Bihar के लिए सौभाग्य की बात`

Jul 22, 2022, 15:40 PM IST

भाजपा की 2 दिवसीय राष्ट्रीय बैठक 30 और 31 जुलाई को पटना में होगी...Bihar BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बैठक के बारे में जानकारी (Sanjay Jaiswal Statement on BJP National Meeting in Patna) देते हुए कहा कि '2010 के बाद इतनी बड़ी बैठक पहली बार हो रही, Bihar के लिए सौभाग्य की बात'....भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं... इस दौरान वो भी पार्टी के सातों मोर्चों के कार्यसमिति की संयुक्त बैठक में भाग लेंगे !

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link