Purnea Lok Sabah Seat: Sanjay Jha ने दिलाया पूर्णिया में एयरपोर्ट का भरोसा, वहां की समस्याओं पर कही ये बात
Lok Sabah Election 2024: पूर्णिया लोकसभा सीट पूरे देश में सुर्खिया बटोर रहा है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी में अपनी पार्टी का विलय कर चुके पप्पू यादव लगातार वहां से चुनाव लड़ने की बात कह रहे थे. ऐसे में उनको वहां से टिकट नहीं मिलने के बाद से पूर्णिया सीट और ज्यादा चर्चा में आ गई. इसी बीच जदयू राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी पूर्णिया की समस्याओं को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में बाढ़ की एक बहुत बड़ी समस्या है. इसके साथ ही वहां एयरपोर्ट की कमी के कारण भी लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, उन्होंने वहां एयरपोर्ट बनवाने को लेकर भरोसा भी दिलाया है. देखें वीडियो.