माले विधायक पर भड़के संजय सरावगी, कहा- `मीरजाफर की औलाद महबूब आलम, कहां गया ...उस पर कार्रवाई करिए`
Mar 02, 2023, 22:22 PM IST
बुधवार को बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही जोरदार हंगामा से शुरू हुई. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने सदन में सवाल उठाया और कहा कि कल माले विधायक महबूब आलम ने बीजेपी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसके बाद भी बीजेपी विधायक संजय सरावगी नहीं रूके. संजय सरावगी ने कहा कि मीरजाफर का बेटा महबूब आलम कहां गया, कहां गया... उसके खिलाफ कार्रवाई करें. जानें और क्या कहा बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने.