पांच दिनों की ED रिमांड पर भेजे गए संजय सिंह, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला
रोहित Oct 06, 2023, 07:44 AM IST पांच दिनों की ED रिमांड पर भेजे गए संजय सिंह. 10 अक्टूबर तक ED की रिमांड पर रहेंगें संजय सिंह. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिया आदेश. दिल्ली में शराब घोटाले से जुड़ा मामला.