Bihar Politics : Gaya में Santosh Manjhi का डोर टू डोर कैंपेन
Feb 21, 2023, 16:16 PM IST
सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के समाधान यात्रा के बाद अब पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) की गरीब संपर्क यात्रा निकली है...यात्रा गया पहुंची है....गया में मंत्री संतोष मांझी ने डोर टू डोर कैंपेन किया...साथ ही महाअधिवेशन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया...देखिए पूरी ख़बर...