Sapna Choudhary ने अपने लेटेस्ट वीडियो से मचाया धमाल, ब्लू जींस और बूट्स में लग रहीं बवाल
Oct 22, 2022, 17:55 PM IST
Sapna Choudhary New Video: सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर अलका याग्निक और विनोद राठौड़ के गाने 'जंगल में शेर, बागों में मोर' पर अपना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सपना चौधरी अपने ग्लैमरस लुक से ढाह रही हैं केहर.