Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2023: सरदार पटेल की प्रतिमा का CM Nitish ने किया अनावरण

Oct 31, 2023, 14:19 PM IST

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2023: स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 148 वीं जयंती है. देश भर में सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन पटेल चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर किया गया। जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर वित्त मंत्री विजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा,परिवहन मंत्री शीला मंडल, मंत्री शमीम अहमद, मंत्री आलोक मेहता के साथ कई गणमान्य लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर साल हम लोग मानते हैं उनके नाम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटेल भवन भी बनाया है जहां पर पुलिस मुख्यालय स्थापित है, साथ ही उन्होंने कहा कि 2 नवंबर को बिहार देश का पहला राज्य बनेगा जहां पर एक साथ 1लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link