Saryu River Ayodhya: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सरयू कैसे हुई श्रापित? जानें पूरी कहानी
Ayodhya Saryu River: सरयू श्रापित है और उसके उद्धार का एक और एक मात्र मार्ग प्रभु श्री राम से होकर जाता है. अयोध्या में सब बदल गया लेकिन अदालत में प्रभु के होने के प्रमाण के तौर पर सरयू ही थी जो तटस्थ थी. वह जानती है वह यहां से गई तो प्रभु श्री राम के अस्तित्व पर दुनिया सवाल उठाएगी. वह प्रभु के मंदिर की चौखट पर खड़ी है और उसकी आंखें भरी पड़ी है क्योंकि उसको पता है चौखट के अंदर जाकर भी वह क्या करेगी अभी तो उसके प्रभु यहां विराज नहीं रहे हैं. वह प्रभु से अपने श्रापित होने पर सवाल पूछना चाहती है कि आखिर क्यों उसे श्राप दिया गया. देखें वीडियो.