Sasaram Bomb Blast : नफरत की आग में सुलग रहा है बिहार, चारों तरफ हाहाकार और चित्कार
Apr 03, 2023, 10:11 AM IST
Sasaram Bomb Blast : बिहार नफरत की आग में एक बार फिर से सुलग रहा है. बिहार में चारों ओर हाहाकार और चित्कार है. हर दिन यहां खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को सासाराम के अहले सुबह यानी की करीब 5 बजे मोची टोला के छेदी लाल गली इलाका में बम बलास्ट हुआ है.