Lok Sabha Election 2024 Sasaram Seat: कांग्रेस की गढ़ मानी जाती थी सासाराम लोकसभा सीट, Modi लहर में BJP के Chhedi Paswan को मिली जीत, 2024 में कैसे हैं समीकरण?
Lok Sabha Election 2024 Sasaram Seat: बिहार की सासाराम लोकसभा सीट पर लंबे समय तक कांग्रेस का दबदबा रहा. इस सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की टिकट पर जगजीवन राम ने एक बार नहीं बल्कि 6 बार जीत दर्ज की है. हालांकि, 2014 और 2019 के मोदी लहर में बीजेपी के छेदी पासवान यहां अपना कब्जा जमा लिया. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सासाराम लोकसभा सीट का सियासी समीकरण कैसा रहता है. देखें वीडियो.