Sasaram News: अब सासाराम में कब्र में माफिया ने छुपाई शराब
Jun 06, 2023, 19:37 PM IST
Sasaram News: सासाराम से अब हैरतअंगेज मामल सामने आया है. शराब माफियाओं ने शराब को को छुपाने के लिए पुराने कब्र में छुपा रहे हैं. सासाराम के दरीगांव थाना क्षेत्र के कादिरगंज का मामला बताया जा रहा है. शराब माफियाओं ने कब्रिस्तान को अपना गोदाम बना लिया है. लोगों ने बताया है की कब्रिस्तान पहुंचे तो देखा कि एक पुरानी कब्र में कुछ सामान पड़ा हुआ है। जिसके बाद लोगों में कौतहुल हुआ तो देखने के बाद कब्र के अंदर से बोरी भर शराब निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर दरीगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी मौजूदगी में बोरे में रखी देशी शराब बरामद की.