Sasaram News: रोहतास- सोन नदी के पिलर में फंसा 12 साल का बच्चा, दो दिनों से घर से था लापता
Jun 08, 2023, 10:57 AM IST
खबर रोहतास जिले की है. जहां नासरीगंज थाना क्षेत्र के नसरीगंज-दाउदनगर सोन पुल पर एक 12 वर्षीय बच्चा कल से फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बच्चा किसी तरह खंभे के बीच बने गैप में फंस गया. एनडीआरएफ की टीम इसे निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू कर रही है. इस ऑपरेशन में एनडीआरएफ के 35 जवान लगे हुए हैं. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. बच्चा जवाब दे रहा है. उसे ऑक्सीजन दी गई है. साथ ही बच्चे ने बिस्किट भी खा लिया है.