Satish Kaushik Latest Video: `नाइयो लगदा दिल तेरे बिना` गानें पर बनाई थी आखरी रील
Mar 09, 2023, 11:18 AM IST
Satish Kaushik Last Video Went Viral: अभिनेता-निर्देशक सतीश चंद्र कौशिक का आज 66 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई है. उनकी मृत्यु की खबर ने उनके कई प्रशंसकों को दुखी कर दिया. अपनी मृत्यु से एक दिन पहले, सतीश कौशिक मुंबई में जावेद अख्तर और उनकी पत्नी-अभिनेता शबाना आज़मी के घर पर होस्ट की गई एक होली पार्टी में पहुंचे थे.