Sawan 2022 : सावन के पहले सोमवार को Deoghar में भक्तों की भीड़
Jul 18, 2022, 09:00 AM IST
Sawan maas 2022 : भोलेनाथ का प्रिय सावन महीना शुरू हो चुका है...आज सावन का पहला सोमवार है...जिसके कारण आज बाबा नगरी यानी देवघर ( Deoghar ) में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है...श्रद्धालु जल लेकर बाबा का अभिषेक करने पहुंचे हैं...देखिए ये रिपोर्ट...