Sawan 2023:देवनगरी देवघर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर आ रहे हैं श्रद्धालु
Aug 07, 2023, 16:02 PM IST
Sawan 2023: सावन का पावन महीना चल रहा है, देवनगरी देवघर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है, सावन के महीने में कांवड़िया 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबा पर जल अर्पण करने पहुंच रहे हैं. इस वर्ष सावन माह 2 महीनों का है. 19 वर्षों के बाद ऐसा संयोग लगा है जहां सावन माह अधिक मास यानी मलमास या पुरुषोत्तम मास का योग बना है. आज सावन की पांचवी और मलमास या पुरुषोत्तम मास की तीसरी सोमवारी है. ऐसे में देवघर के बैजनाथ धाम में कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ा है.