Sawan 2023:कांवड़ियो ने लगाया बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के लगाए नारे, कहा `योगी बाबा बने प्रधानमंत्री`
Jul 07, 2023, 16:44 PM IST
Sawan 2023: श्रद्धालुओं में भगवान भोलेनाथ के प्रति गजब का उत्साह देखा जा रहा है. कुछ कांवड़ियो ने गंगा घाट पर माहौल ही बना दिया. दरअसल वाराणसी के युवा योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की कामना लेकर वैद्यनाथ धाम जा रहे हैं. इस दौरान युवाओं ने नारा लगाते हुए कहा कि 'यूपी में बाबा है और बाबा का बुलडोजर है'.