Sawan 2023: सावन में ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाने नहीं जा पा रहे हैं तो करें ये उपाय, पूरी होगी मनोकामना
Wed, 05 Jul 2023-12:11 pm,
Sawan 2023: सावन का महीना बाबा भोलेनाथ को अति प्रिय है. यूं तो बाबा बैद्यनाथ धाम में सालों भर श्रद्धालु पहुंचते हैं. बाबा पर जलार्पण करते हैं. लेकिन सावन में भोलेनाथ पर जलार्पण करने का विशेष महत्व माना गया है. सावन का आज दूसरा दिन है ऐसे में कांवरिया बाबा धाम पहुंच रहे हैं और बाबा पर जलार्पण भी कर रहे हैं. सावन के पहले दिन 1लाख से भी ज्यादा कांवरिया बाबा धाम पहुंचकर बाबा पर जल अर्पण किए. वहीं देवघर बाबा मंदिर के स्टेट पुरोहित श्री नाथ महाराज ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. 12 ज्योतिर्लिंगों में बाबा बैद्यनाथ का पांचवा स्थान है, क्योंकि यहा बाबा भोलेनाथ से पहले माता सती विराजमान है और सती के ऊपर ही बाबा भोलेनाथ विराजमान है. ऐसे में यहां ज्योतिर्लिंग में पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति ही होती है. वैसे तो सावन माह के किसी के दिन पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. लेकिन सावन माह के सोमवारी को बाबा भोलेनाथ का पूजा करने से मनवांछित फल की भी प्राप्ति होती है. इसके साथ ही बाबा भोलेनाथ का सावन माह में पूजा अर्चना करने से दुख दूर होते हैं.