Sawan 2023: अद्भुत है इस पौराणिक मंदिर का इतिहास, बैद्यनाथ धाम में प्रवेश करने से डरते हैं यहां के महंत
Jul 03, 2023, 16:06 PM IST
Sawan 2023 Unique Temple Story: भागलपुर के सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट पर विशाल ग्रेनाइट पत्थर पर अवस्थित अजगैविनाथ धाम का पुराना और रोचक इतिहास है. मंदिर के बारे में कई मान्यताएं हैं. बताया जाता है की मंदिर का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है यहां अब तक 18 महंत हुए. पहले महंत सिद्धार्थ नाथ भारती और केदारनाथ थे दोनों हर दिन उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बैद्यनाथधाम जाया करते थे. इस मंदिर के अद्भुत इतिहास जानने के लिए देखें वीडियो.