सीवान में सावन की पहली सोमवारी पर पंचमुखी शिव मंदिर के रास्ते में कूड़े का अंबार, श्रद्धालुओं में आक्रोश
सौरभ झा Mon, 22 Jul 2024-2:22 pm,
सीवान में सावन के पहले सोमवार को महादेवा स्थित ऐतिहासिक पंचमुखी शिव मंदिर के मुख्य मार्ग पर कूड़े का ढेर लगा दिखा. नगर परिषद के कर्मी ठेले से कूड़ा सड़क पर फेंकते नजर आए, जिससे दुर्गंध और गंदगी फैल गई. हजारों श्रद्धालु गंदगी के बीच मंदिर आने को मजबूर हुए और उन्हें गंदगी से होकर गुजरना पड़ा. श्रद्धालुओं में जिला प्रशासन और नगर परिषद के प्रति आक्रोश है. लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. प्रशासन हर साल सावन से पहले सफाई अभियान चलाता था, लेकिन इस बार कोई ध्यान नहीं दिया गया. श्रद्धालु गंदगी से परेशान हो रहे हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द सफाई की मांग कर रहे हैं.