Sawan Viral Video: मिलये शिव भक्त Shivansh Prajapati से, एक सांस में सुना डाला शिव तांडव स्तोत्र
Jul 13, 2023, 23:33 PM IST
Viral Video: वायरल वीडियो छोटे शिवभक्त शिवांश प्रजापति का है. छोटे शिवभक्त शिवांश प्रजापति ने अपनी प्यारी पोशाक और बातचीत कौशल से सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा फैंस को अपना बना लिया है. नन्हे शिवभक्त शिवांश प्रजापति का ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह एक सांस में शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो ने नेटिज़न्स को प्रभावित कर दिया है. देखें वायरल वीडियो.