Viral Video: बिहार में प्रिंसिपल ने दी शिक्षक को जान से मारने की धमकी, खुलेआम मारा चांटा
Aug 03, 2023, 13:05 PM IST
सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार के एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्कूल के प्रिंसिपल शिक्षक को धमकाते हुए दिख रहे हैं. इतना ही हेडमास्टर ने शिक्षक को खुलेआम चांटा भी मार दिया. चांटा मारने के बाद जब शिक्षक भड़का तो महिला शिक्षिकाओं ने बीच बचाव किया. जब महिला शिक्षिकाओं ने बीच बचाव किया तो प्रिंसिपल ने शिक्षक को जान से मारने की धमकी दे दी. ये मामला बिहार के कटिहार का बताया जा रहा है. जहां जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सर्वोदय कुर्सेला में हेडमास्टर और शिक्षक के बीच जमकर बहस हो रहा है. हलांकि ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.