नाली पर लगी `जाली` ले भागा स्कूटी सवार युवक
Oct 09, 2022, 20:11 PM IST
गाजियाबाद में एक व्यक्ति स्कूटी से आया और नाली के ऊपर पड़ा लोहे का जाल चुराकर ले गया. पूरी घटना cctv कैमरे में हुई कैद हुई. वायरल वीडियो देखने को देखने वाले लोग कह रहे हैं कि चोर बेरोजगार के साथ-साथ इमानदार था इसलिए एक जाली उठा के ले गया.