स्कॉर्पियो ने पेड़ में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चालक समेत 5 लोगों की मौत
Nov 18, 2023, 08:34 AM IST
स्कॉर्पियो ने पेड़ में जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में चालक समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक में 4 बिरनी थाना क्षेत्र के गजोडीह के और एक चरघरा पहरिया डीह का रहने वाला है. सभी लोग बिरनी के थोरिया से स्कॉर्पियो से बाराती गिरिडीह के टिकोडीह गया हुए थे. रात में भोजन करने के बाद सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे कि इसी बीच वाहन की जोरदार टक्कर पेड़ से हो गयी. घटना के बाद वाहन के परखचचे उड़ गया है. घटना 3 बजे सुबह की बताई जा रही है. स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन में फंसे लोगों के शव को बाहर निकाला.