Scorpio Horoscope Today : आज का वृश्चिक राशिफल 21 नवंबर, किसी समस्या को कम न आंके
Nov 20, 2022, 22:22 PM IST
Scorpio Horoscope Today : आपके लिए सामान्य रूप से लाभ एवं उन्नतिकारक रहेगा. किसी समस्या को कम न आंके, उसका सावधानी पूर्वक समाधान करने की कोशिश करते रहें. कार्यक्षेत्र में समझदारी पूर्वक कार्य करें. क्या करें- गूलर के 11 पत्ते मोली से बांधकर वटवृक्ष से बांधें. क्या नहीं करें- किसी को अनावश्यक टोकना नहीं चाहिए. उपाय-धन लाभ हेतु अनार का वृक्ष घर में लगायें.