Scorpio Horoscope Today : आज का वृश्चिक राशिफल 24 नवंबर, बेमानी बात या वस्तु की जिद्द ना करें
Nov 23, 2022, 23:22 PM IST
Scorpio Horoscope Today : घर में कोई नवीन सामग्री की खरीद- फरोख्त होगी. सामाजिक जीवन का दायरा बढ़ेगा. पैसों की आवक होगी. विरोधी परास्त होंगे. आप दोगुने जोश और उत्साह से प्रत्येक काम को निपटाएंगे. क्या करें- पराई स्त्री को मां या बहिन का दर्जा दे. क्या नहीं करें- किसी भी बेमानी बात या वस्तु की जिद्द ना करें, इसका आगे चलकर परिणाम नकारात्मक रहेगा. उपाय- लाल वस्तुओं का दान करें व सूर्य को अध्र्य दे.