Scorpio Horoscope Today : आज का वृश्चिक राशिफल 11 नवंबर, परिवार और भविष्य पर असर पड़ेगा
Nov 10, 2022, 23:22 PM IST
Scorpio Horoscope Today : शुक्रवार के दिन परेशानियों से कुछ हद तक राहत मिलेगी. किसी भी मामले में ठोस कदम न उठाएं, परिवार और भविष्य पर उसका असर पड़ेगा. आज क्या करें- शुक्रवार के दिन अपनी हकीकत या स्थिति सदैव याद रखें. आज क्या ना करें- दूसरों की भावनाओं को आहत नहीं करें. उपाय- श्री हनुमान जी के बायं पैर का सिंदूर अपने मस्तक पर लगाएं.