Scorpio horoscope Today : आज का वृश्चिक राशिफल 20 अक्टूबर, आज का काम भविष्य में लाभ देगा
Oct 19, 2022, 23:00 PM IST
Scorpio horoscope Today : आपके अंदर धैर्य की कमी रहेगी इसे बेहतर बनाए रखने की आप जद्दोजहद करेंगे. धन के लिए भागदौड़ लगा रहेगा, किसी भी काम को करने से पहले उसकी बेहतर जानकारी ले लें. दूसरों से ज्यादा अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है. आपका आज का काम आपको भविष्य में लाभ देगा.