Chandrayaan-3 की लैंडिंग को लेकर Patna के BIT College में लगाई गई स्क्रीन, छात्र और प्रोफेसर बनेंगे ऐतिहासिक पल के गवाह
सौरभ झा Wed, 23 Aug 2023-10:55 pm,
Special screening of Chandrayaan-3 Landing: चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को लेकर पूरे देश में दुआओं का दौर जारी है. स्कूल कॉलेज में विशेष तैयारियां की गई है. पटना के बीआईटी कॉलेज में भी ख़ास तैयारी की गई है. कॉलेज के ऑडिटोरियम में स्क्रीन लगाई गई है, जहां छात्र और प्रोफेशर्स ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए तैयार हैं.