Samastipur School Viral Video: SDM बन गए `गुरुजी`, स्कूल जाकर ली Physics की क्लास
Samastipur School Viral Video: बिहार से रोज़ाना कुछ न कुछ अनोखा सुनने को हमें मिल ही जाता है. कुछ ऐसा ही हमें समस्तीपुर से भी देखने को और सुनने को मिला है. जहां जिले के एक स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम (SDM) साहब ने Physics विषय की Class ली. इस पर स्कूल की छात्राओं ने क्या कुछ कहा, आप भी सुनिए. देखें वीडियो.