Bihar Caste Census: बिहार में लगी शिक्षकों की जाति जनगणना में ड्यूटी, क्लास में पढ़ाते दिखे विद्यार्थी
Apr 20, 2023, 10:33 AM IST
Bihar Education System: बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर स्वाल खड़ा करने वाला ये वाक्या सामने आया है, जहां बिहार के शिक्षक जाति जनगणना में व्यस्त हैं तो वहीं स्कूलों में विद्यार्थी खूद एक-दूसरे को पढ़ा रहे हैं. जी हां, बिहार में जाति जनगणना का दूसरा चरण चल रहा है, जिसके कारण सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की जाति जनगणना में ड्यूटी लगी है. इस वजह से स्कूलों में पढ़ाने की जिम्मेदारी छात्रों को दे दी गई है. बिहार की राजधानी पटना से लेकर राज्य के कई जिलो के स्कूलों में ये स्थिति देखी गई है. इसका जायजा लेने जी बिहार झारखंड की टीम उन स्कूलों में पहुंची. देखें रिपोर्ट