सीएम नीतीश कुमार के गढ़ से उपेंद्र कुशवाहा की `विरासत बचाओ नमन यात्रा` के दूसरे चरण की होगी शुरुआत
Mar 15, 2023, 10:00 AM IST
सीएम नीतीश कुमार के गढ़ से उपेंद्र कुशवाहा की 'विरासत बचाओ नमन यात्रा' के दूसरे चरण की आज से शुरुआत होगी. यह यात्रा नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा से शुरू होगी जो की 20 मार्च को अरवल के कुर्था में समाप्त होगी. वहीं इस यात्रा के शुरू होने से पहले 18 नेताओं ने कल RLJD का दामन थमा है. रिपोर्ट में जानिए पूरी डिटेल.