देखिए कैसा है Darbhanga के DMCH का हाल ?
Oct 21, 2022, 09:07 AM IST
ज़ी मीडिया की पड़ताल में दरभंगा का डीएमसीएच अस्पताल ( DMCH ) फेल साबित हुआ है... बिहार का इतना बड़ा अस्पताल होने के साथ-साथ सुविधाओं से लैस होने के बावजूद भी डीएमसीएच में कई खामियां सामने आई... हालांकि पड़ताल दिखाने के बाद कई चीजें ठीक करने की भी बातें सामनें आईं हैं...देखिए ये रिपोर्ट...