Chhat Puja 2022: यहां देखें रीना रानी का भोजपुरी छठ गीत `मरबो रे सुगवा`
Oct 22, 2022, 11:55 AM IST
Chhat Puja 2022: रीना रानी का गाया एक भोजपुरी पारंपरिक छठ गीत 'मरबो रे सुगवा' रिलीज के साथ ही वायरल हो रहा है.रीना रानी का गाया भोजपुरी पारंपरिक छठ गीत 'मरबो रे सुगवा' के वीडियो को पिंक म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस गाने के वीडियो ने हंगामा मचा रखा है. इस गाने के बोल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.