Navratri 2022 : नवरात्रि के तीसरे दिन Patna के मंदिर का माहौल देखिए !
Sep 28, 2022, 09:00 AM IST
Navratri 2022: आज नवरात्रि का तीसरा दिन है, भक्तों में भारी उत्साह है...मां चंद्रघंटा देवी दुर्गा की तीसरी शक्ति हैं. वह मृदु स्वभाव की, ममतामयी स्वरूप वाली और वाली और चंद्रमा की शीतलता प्रदान करने वाली हैं. मां चंद्रघंटा की पूजा और उपासना से साहस और निडरता में वृद्धि होती है. हर प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है....देखिए पटना के मंदिर में कैसा है माहौल !