देखिए पहली बार कब हुआ था मिथिला को राज्य बनाने की मांग
Dec 05, 2022, 13:44 PM IST
पहली बार मिथिला राज्य की मांग 1912 में की गई थी. दूसरी बार 1921 में महाराजा रामेश्वर सिंह के द्वारा मांग की गई. मिथिला राज्य के लिए पहली बार आंदोलन 1952 में हुआ था. तकरीबन सौ साल से मिथिला के लोग कर रहे हैं मिथिला राज्य की मांग.