नन्ही सी गुड़िया का कराटे देख दबा लेंगे दांतो तले उंगली
Sun, 09 Oct 2022-1:55 pm,
नन्ही बच्ची का कराटे सीखने और अभ्यास का वीडियो बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिल्कुल नन्ही सी बच्ची अपने कोच के बताए हुए हर स्टेप को शरारती और नटखट तरीके से कर रही है. दर्शकों द्वारा इस वीडियो के माध्यम से इस छोटी बच्ची को बेहद प्यार मिल रहा है.