ट्रेन आते देख नदी कूद गया शख्स, घंटों तक जिंदगी और मौत से जूझते रहा
Aug 06, 2023, 14:00 PM IST
खगड़िया में एक शख्स ट्रेन आते देखकर अपनी जान बचाने के लिए बागमती नदी के बीच धार में कूद गया. जिसके बाद वो नदी के धार से बहते दूसरे पुल के एक पाया के पास पहुंच गया. उसके बाद वो लगभग एक घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझते रहा. स्थानीय लोगों के द्वारा पुल के ऊपर से नीचे रस्सी फेंका गया, रस्सी के सहारे ऊपर लाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी. वायरल वीडियो में रेल ट्रैक पर ट्रेन खड़ी भी दिखाई दे रही है.