Seema Haider And Sachin Romantic Video: लाइव टीवी पर रोमांटिक हुए सीमा हैदर और सचिन, वीडियो वायरल
Sep 05, 2023, 08:47 AM IST
Seema Haider And Sachin Romantic Video: पाकिस्तान से अपना सब कुछ छोड़कर भारत आई सीमा हैदर जब से भारत आई है तब से सुर्खियां बटोर रही है. कभी अपनी वजह से तो कभी अपने पति सचिन की वजह से. इन दिनों भी उनकी खूब चर्चा हो रही. दरअसल सचिन सीमा को लाइव टीवी शो के दौरान रोमांस करने लगे. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.