Seema Haider Pakistani:भोजपुरी गाने पर सीमा हैदर ने सचिन संग लगाए जबरदस्त ठुमके, मच गया बवाल
Jul 21, 2023, 07:22 AM IST
Seema Haider Pakistani: सोशल मीडिया पर और न्यूज के हेडलाइन में इन दिनों सीमा हैदर खूब सुर्खियां बटोर रही है. हर कोई सीमा हैदर के बारे में हर चीज जानना चाह रहा है. लेकिन इस बीच सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भोजपुरी गाने पर सीमा हैदर सचिन संग लगाए जबरदस्त ठुमके.