पाकिस्तान में भी सामने आया सीमा-सचिन जैसा मामला, भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू
Jul 25, 2023, 12:11 PM IST
पाकिस्तान में भी सीमा-सचिन जैसा मामला सामने आया है. दरअसल अंजू भारत से पाकिस्तान पहुंच गई हैं. अंजू को एक पाकिस्तान के एक लड़के से फेसबुक के जरिये प्यार हो गया. अंजू शादीशुदा 29 साल की महिला है. अंजू के दो बच्चे है इनमें एक बच्चा 16 साल का बताया जा रहा है.