Valmiki Tiger Reserve अंतर्गत त्रिवेणी नहर से विशालकाय मगरमच्छ का शव मिलने से इलाके में मची सनसनी
Jan 31, 2023, 22:44 PM IST
बगहा स्थित वाल्मीकी टाइगर रिजर्व अंतर्गत वाल्मीकिनगर स्थित पुराने त्रिवेणी नहर के पूल के नीचे विशालकाय मगरमच्छ का शव बरामद हुआ है. पानी में तैरता मगरमच्छ का शव देख इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि वन विभाग मगरमच्छ के मौत को स्वाभाविक मौत बता रहा है. बताया जा रहा है कि वाल्मीकिनगर स्थित गण्डक बराज के सहायक त्रिवेणी नहर में मृत अवस्था मे विशालकाय मगरमच्छ मिला है. सोमवार के दिन आस पास के कुछ लोगों ने पूल के नीचे नहर के किनारे इसे धूप सेकते हुए देखा था जो थोड़ी देर बाद पानी के अंदर उतर गया था. लेकिन मंगलवार की सुबह ठीक उसी जगह पर मगरमच्छ मृत पाया गया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय रेंजर अवधेश कुमार सिंह को दी. सूचना के फौरन बाद वनकर्मियों की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर रेंज कार्यालय लाया गया जहां वह मृत घोषित कर दिया गया है.