नेशनल शूटर Tara Shahdeo मामले में 8 साल बाद सुनाई गई सजा, मुख्य आरोपी रंजीत कोहली को उम्रकैद
Oct 05, 2023, 18:26 PM IST
Tara Shahdev Case Judgement: नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में आखिरकार 8 साल बाद कोर्ट ने दोषियों को सजा सुना दी है. लव जिहाद के इस चर्चित मामले में आरोपी रंजीत को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. वहीं पूर्व रजिस्ट्रार मुस्ताक अहमद को 15 साल और कौशल रानी को 10 साल की सजा सुनाई गई. तारा शाहदेव मामले में 30 सितंबर को सीबीआई की विशेष अदालत में तीनों आरोपियों को दोषी पाया गया था. इसके बाद सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए गुरुवार यानी आज की तारीख तय की गई थी. जिसके तहत तीनों आरोपियों को कड़ी सजा सुनाई गई.