Katihar में भीषण कटाव से जान पर आफत
Dec 07, 2022, 09:22 AM IST
सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) आज कटिहार दौरे पर थे...जहां सीएम ने कटाव की स्थिति और प्रभावित इलाकों का जायजा लिया...दोपहर करीब 12 बजे के आसपास मुख्यमंत्री मनिहारी के बाघमारा पहुंचे...जहां सीएम ने अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए, इन हालातों में सीएम नीतीश के दौरे के बाद स्थानीय लोगों में इलाके की किस्मत बदलने की उम्मीद जागी है.....देखिए पूरी ख़बर !